गुनहगार मैं ही सही
तेरे लिए सब कुछ किया
तूने सब कुछ भुला दिया
तुम्हें प्यार की कद्र न थी
निभाना तुम्हें आया नहीं
सच प्रयोजन आचरण तेरा
थी तुम्हें तेरी खुशियां प्यारी
न सोचा तनिक मेरे बारे में
सूख गई मेरे मन की क्यारी
प्यार तेरा तो एक छलावा था
अपनापन केवल दिखावा था
तुम चाहती थी बस साथ मेरा
बस अपने सिर पर हाथ मेरा
था मैंने तेरा साथ दिया
प्रेम दिया विश्वास दिया
पैरों पर अपने खड़ी हुई
होते हीं मुझे भुला दिया
तो क्या हुआ जो दिल टूटा
किसी अपने का साथ छूटा
सच्चाई सामने तो आ गई
गुनहगार चलो मैं ही सही
Comments
Post a Comment