संबंध मधुर

बना रहे यह संबंध मधुर
रहे प्रेम का संचार प्रचुर
विश्वास कदापि टूटे ना
साथ कभी भी छूटे ना

हर्ष या वेदना में साथ रहें
यूं मन की सारी बात कहें
नहीं रहे कोई भी संकोच
समतुल्य रहे अपनी सोच

संग रहें यथा शशि गगन
बहें जैसे आनंदित पवन
रहे निर्मलता मां गंगा सी
मात्र परस्पर हीं रहे लगन

स्वीकृत हो निज अल्पता 
आदर करें निज अपूर्णता
मिलें सदैव अपने विचार
हो स्नेह का स्वस्थ संचार

साथ हमारे हो प्रतिबद्धता
रहे रिश्ते में सर्वदा स्थिरता
समय चले चाहे कोई खेल
बना रहे साझा अपना मेल

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

अब जाता हूं .....

चक्रव्यूह

वो क्षण