लज्जा

चली किस ओर ये दुनियां 
हैं बदले मुन्ने और मुन्नियां
पहनावा, चाल, बोली में
है कमी लिहाज़ की इनमें

न कोई सेज न सज्जा
न कोई सोच न लहजा
बदल गई प्रवृत्ति सबकी
बेबाक से, न कोई लज्जा

हवाओं का रुख बदला सा
नदियां बहती गलत दिशा
पंछी भी राह को हैं भटके
लगता हर कोई बहका सा

Comments

Popular posts from this blog

अब जाता हूं .....

चक्रव्यूह

वो क्षण