मैं पुस्तक कोई खुला
मैं पुस्तक कोई खुला
तुम बंद कोई द्वार सा
तुमने मुझे पढ़ लिया
मैं बाहर हीं खड़ा रहा
आ तुम्हारी चौखट पर
डूबा रहा इस सोंच में
सोचा अंदर आऊं पर
न आ सका संकोच में
है जान लिया तुमने मुझे
यह पढ़ लिया मैं कौन हूं
पढ़ रख दिया पृथक मुझे
इसलिए हीं तो मैं मौन हूं
किवाड़ को मैं खोलकर
आ जाऊं तुम्हें बोलकर
मर्यादा न उलंघित करूं
चला जाऊं यह सोचकर
जब पढ़ लिया, विश्वास कर
चाहे हो पल कैसा भी मगर
है चौखट तेरी, मेरी गोपुरम
है आराधना तेरी मेरा जीवन
Nice
ReplyDelete