पायल
पूरी कर लूं मन की साध
लूं पायल सा तुझको बांध
प्रणय की हो मधुर वो बेला
रहे सदा बस तू मेरे साथ
खनखनाता हुआ हर पल हो
खुशियां जीवन में अविरल हो
शीतलता पाऊं मैं पायल सी
शांत तन मन जीवन हो सुखी
घुंघरू सी ध्वनि मधुर हो
साथ तेरा ऐसा सदैव हो
तू पायल हो और घुंघरु मैं
नहीं रहे तब कोई भी संशय
Nice
ReplyDelete