चले जाना ...

चले जाना, अभी कुछ देर
आकर तो, ठहर जाओ
करो बातें, तुम मुझसे कुछ
जी भर जाए, चले जाना

नज़र क्यों फेरती हो तुम
मुझे क्यों घेरती हो तुम
टिकाओ मुखपे नजरों को
जो कहना है, तुम कह डालो

अभी कुछ बात  है कहनी
अभी कुछ बात  है सुननी 
उन बातों को, मेरे मन के
समझ जाओ, चले जाना

तुम्हारे पास आने से
गम मुझसे दूर जाते हैं
नज़र के सामने जो तुम
वो आने से कतराते हैं

तुम्हारे ख्वाब आते है
मुझे हरपल सताते हैं
ख्वाबों को, हकीकत में
बदल दो फिर, चले जाना

कदम को अपने रोको तुम
अभी न मुझको टोको तुम
बैठो तुम भूलकर सबकुछ
सब हर लूंगा तुम्हारे दुःख

जो आए हो, तो रुक जाओ
ज़रा मेरे करीब आओ
ये दूरी थोड़ी देर में
सिमट जाए, चले जाना

बड़ी मुश्किल से आते हो
बड़ी जल्दी तुम जाते हो
मुझे कितना सताते हो
हंसाते हो, रुलाते हो

बस कुछ पल, बैठो तुम
निहारूं गौर से तुझको
मेरी आंखें, तेरे चेहरे
पे बस जाए, चले जाना

Comments

Popular posts from this blog

अब जाता हूं .....

चक्रव्यूह

वो क्षण