दिवाली ऐसे मनाएंगे
कुछ चेहरे पर हों खुशियाँ
कुछ आँखों में हो भरोसा
मिट्टी से बने हों जो दीपक
उनसे जगमग हो झरोखा
भरा हो माँ का आँचल
हर बच्चे ख़ुशी से झूमें
उदर न खाली किसी का
माँ लक्ष्मी सभी को चूमें
स्वागत यूँ श्री राम का
झोली न हो कोई खाली
हर हाँथ में हो मिठाई
ऐसे सबकी मने दिवाली
Comments
Post a Comment