मौसम

मौसम में डूब गया था मैं
जीवन से ऊब गया था मैं
रंग बदलता है यह मौसम
रंग बदलता है यह जीवन

पर मौसम का परिवर्तन
खुशहाली का है द्योतक
जीवन का रूपांतर भी
प्रगति का मार्ग सार्थक

समायोजित करता बदलना
प्राकृतिक है मगर मचलना
रह साथ आता सदा विश्वास
मौसम जीवन दोनों हीं खास

Comments

Popular posts from this blog

अब जाता हूं .....

चक्रव्यूह

वो क्षण