मासूम चेहरा
दिल चुराए तेरा मासूम चेहरा
खूबसूरती तेरी मुझको रिझाए
तुझे देख खो जाता हूं सचमुच
तुझे देख मेरा यह मन हर्षाए
होंठों की लाली चुरा लूं मैं तेरी
तुझे अपनी बाहों में ऐसे समाऊँ
निहारा करूं बैठ बस तेरा चेहरा
करूं हर वक्त बस मैं दीदार तेरा
खो जाऊं झील सी आंखों में तेरी
लगाकर गले तुझको आराम पाऊं
समा जा मुझमें समा जाऊं तुझमें
अपनाऊँ तुझे तुम्हें अपना बनाऊं
तुम्हें क्या बताऊं कितना चाहता हूं
अप्सरा सा लगता तेरा मासूम चेहरा
तेरी जुल्फ के साए में आ सो जाऊं
यहीं चाहता हूं दिल में तेरे बस जाऊं
Comments
Post a Comment