नवनीत

मन नवनीत सा नित है रहता
छल कपट भयभीत है रहता
कोमल स्वभाव कलात्मक काया
अनुसरणीय गुण सबको सिखाया

सर्वज्ञ कृष्ण परम नियंता
कर्म उदार धैर्यवान विजेता
साहसिक जीवन सह सद्गुण धारक
सामाजिक जीविका के परिचायक

सीधा सरल स्वभाव सादगी
सुंदर स्वरूप नरपालक हितैषी
सत्यवादी प्रतिभावान सुपंडित
दक्ष कृतज्ञ धैर्यवान थे नवनीत

Comments

  1. Bahut sundar sabdo kaa prayog hai👌👌jai ho jai ho

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

अब जाता हूं .....

चक्रव्यूह

वो क्षण