हिंदी भाषा का महत्व
हिंदी
भाषा का महत्व
भारत भू को जो जोड़ती
राष्ट्र की है जो एक कड़ी
हिमालय से महासागर तक
साथ भारत को है पिरोती
केवल न भाषा, सूत है हिंदी
माँ भारती की सपूत है हिंदी
केरल से कश्मीर तक सबको
करती सदैव एकजुट है हिंदी
अपनेपन का बोध कराती
हिंदी सब के मन को भाती
बोली कई संग में लेकर
हिंदी सर्वत्र है बोली जाती
पहचान राष्ट्रीय संस्कृति-संस्कार की
पहचान स्वतंत्रता के अधिकार की
है हिंदी ह्रदय-मस्तिष्क राष्ट्र की
संपर्क भाषा, आत्मा हर राज्य की
हिंदी की अपनीं है छटा निराली
कई भाषाओँ के शब्द समाहित
न भरी द्वेष से न हीं क्लेश से
हिंदी सदा सबको अपनाती
Comments
Post a Comment