दुनियां

दुनियां एक पल का किस्सा
हर शख्स यहां एक हिस्सा
कुछ समय जो बितानी
लिखनी एक अमर कहानी

कर्म कुछ सब ऐसा करें
दुनियां के कुछ कष्ट हरे
प्रज्वलित आशाओं का दीपक
मानवता का एक अंश बनें

दुनियां ठहरी बड़ी निराली
रुपहली खुशनुमा मतवाली
हर रंग के रंग दिखाए
हर लोग का मन बहलाए

Comments

Popular posts from this blog

अब जाता हूं .....

चक्रव्यूह

वो क्षण