टोपी

वस्तु निराली है टोपी
माना थोड़ी है छोटी
जीवन का रंग है समझाती
मायने कई है बतलाती

इसकी टोपी उसके सर
कई लोगों का काम यहीं
टोपी पहनाना नियत सी
बिन इसके आराम नहीं

टोपी से ढँक लेना
पहचान अपनीं अपनें हाँथ
टोपी उछालने से भला
कुछ मिलेगा किसी को क्या

Comments

Popular posts from this blog

अब जाता हूं .....

चक्रव्यूह

वो क्षण