आज़ादी

प्रयत्न कई संघर्ष कई
कितनों ने दी कुर्बानी
गुमनाम कई अंजान कई
चंद लोगों की न कहानी

पन्नों से इतिहास के विलीन हुए
अपनों नें क़ीमत जानीं न
जब पढ़ा न उनके बारे में
पीढ़ी फिर जानेगी क्या

आज़ादी माला ऐसी की
कई मोती हैं धागे में
न भूलना उनको जो
चल गए बसे बस यादों में

Comments

Popular posts from this blog

अब जाता हूं .....

चक्रव्यूह

वो क्षण