प्राकृतिक संपदाएँ

पुष्पों की देन खुशबु

मिट्टी का लहलहाते उपज

वृक्ष फल देनें को आतुर

वन मौसम को रखें सहज 


बादल धरा की तृष्णा बुझाएँ

जल से हर प्राणी मगन

आकाश सुखद तापमान लाएँ

वायु बनाए रखें जीवन


पर्वतराज जैव विविधता आवास

पशु पक्षियों का पर्यावर्णिक मूल्य

वायु से सब लेते स्वास

प्राकृतिक संपदाएँ सारे अमूल्य




Comments

Popular posts from this blog

अब जाता हूं .....

चक्रव्यूह

वो क्षण