सब अच्छा हो जाएगा
वक़्त कभी न ठहरा
ये वक़्त भी गुज़र जाएगा
कठिनाइयां हुईं माना
कुछ अपनें गए, कुछ सपनें टूटे
बेरहम, कब तक तड़पाएगा
अंत हुआ हर काल का
आशाएं, बस कुछ दिन में
सब अच्छा हो जाएगा
न रोकें कदम, न मानें हार
होगा सकारात्मकता का
जीवन में पुनः संचार
ये कठिन वक़्त भी बीत जाएगा
Comments
Post a Comment