तेरी याद हमेशा आएगी
यूँ जाना तेरा गवारा नहीं
कोई और मेरा सहारा नहीं
तू सपना था तू अपना था
तू हिम्मत था तू जन्नत था
तेरी याद हमेशा आएगी
ये दर्द तबाह कर जाएगी
कब तक होंगें यूँ शहीद जवान
कब रुकेगा ये इनका बिछड़ना
मृत्यु एक नहीं होती
उजड़ जाते परिवार कई
अब इन चीज़ों का अंत करो
विलंब नहीं अब तुरंत करो
Comments
Post a Comment