हे मनुष्य विजयी तुम होना
चाहे
कितना कठिन हो पथ
हार मत
मानना
चलते जाना
अडिग उस पथ पर
आएगा पड़ाव
तुम्हारा
अग्निपथ
सी राहें हों क्यों न
न थकना न
निराश होना
बढ़ते जाना
आगे हर वक़्त
कभी भी
तुम हताश न होना
आ जाएँ
चाहे पांव में छाले
विश्वास
अपना न खोना
अग्निपथ
से पथ पर चल के
हे मनुष्य
विजयी तुम होना
Comments
Post a Comment