होली
शिव विवाह से फैली खुशियाँ
मौसम नें भी बदली करवट
माहौल मस्त सा छाने लगा
जल्दी आ जाए अब होली बस
फागुन अपने पूरे जोर पर
इन फ़िज़ाओं पर गौर कर
मौसम हो रहा मनमोहक
सब चिंताओं को अब दूर रख
आने वाला होली का त्योहार
रंग भर लो जीवन में अपार
घृणा कर दो इस होली तार-तार
प्रेम रंग से सजा लो घर-बार
Comments
Post a Comment