।। माँ ।।
।। माँ ।।
माँ एक आस है
माँ विश्वास है
माँ स्वयं ईश्वर है
माँ सबसे खास है
सृस्टि की जननी है माँ
पालन करने वाली है माँ
संतान के हर परिस्थिति में
साथ चलने वाली है माँ
माँ का प्रेम अतुल्य है
इसका न कोई मूल्य है
माँ की सेवा में है भक्ति
तन मन को देती है शक्ति
Comments
Post a Comment