खादी
।। खादी।।
पहचान स्वतंत्रता संग्राम का
इतिहास मोहनजोदड़ो से चला
वस्त्र नहीं विचार है खादी
आत्मनिर्भरता स्वरोज़गार है खादी
गाँधी जी का साथ रहा
स्वदेशी आन्दोलन में अग्रणी
खादी की पहचान रही
सदैव स्वावलंबन से ही
हाँथों से बनता यह वस्त्र
सूत चरखे पर कातकर
कपास, रेशम, ऊन के
बुने गए कपड़े होते
गर्मी में ठंड, ठंड में गर्म
खादी की पहचान यहीं
विरासत भारतीय वस्त्रों का
दें खादी का साथ सभी
Comments
Post a Comment