भारत के पुराने मंदिर
।। भारत के पुराने मंदिर ।।
मुंडेश्वरी बृहदेश्वर तुंगनाथ कुंभेश्वर
कैलाशनाथ चेन्नाकेशव पंचरत्न दिलवाड़ा
विट्ठल ओरछा पुष्कर वेंकटेश्वर
कोणार्क मोढ़ेरा लिंगराज विशाला
कलाकृति के प्रतिरूप अद्भुत
देख होता हर एक मंत्रमुग्ध
शीर्ष ऊँचाइयाँ उत्तम संरचनाएँ
अनुपात संरेखण मन मोह जाएँ
सुशोभित स्तंभ-दीवार चित्रकला
उत्कीर्णन अद्भुत, अद्वितीय वास्तुकला
शिल्पकला के अतुलनीय उदाहरण
भारत के कोने कोने में चित्रण
भव्य कलात्मक मंदिर अनगिनत
मूर्तिकला, मूर्तिविद्या में पारंगत
प्रतिमाओ की शैली व्यापक
अलंकरण सुन्दर मनमोहक
स्थापत्य से भिन्नित हुईं
विंध्य-हिमालय नागर शैली
द्रविड़ कृष्णा से कन्याकुमारी
विंध्य-कृष्णा बेसर शैली
अपनी अपनी सबकी विशेषता
राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत
मंदिर पुराने हैं अति सुंदर
कलाकृति के सारे द्योतक
Comments
Post a Comment