देश हमारा जागा है
।। देश हमारा जागा है ।।
देश हमारा जागा है
कि चीन यहां से भागा है
अब बहुत हो गया इस्तेमाल
अब चीनी सामान का बहिष्कार
अब नियम बनाया सरकार ने
अब जनता का भी कार्य है
अब सोच ले अब मान ले
अब दिल में बात यह ठान ले
अब चाहे हो जाए कुछ भी
अब आए चीन ना घर में
अब बात हमारी पक्की है
अब जो है देश भक्ति है
Comments
Post a Comment