कविता
कविताएं भावनाओं सी होतीं
शब्दों को पद्यों में पिरोतीं
सपनों का यथार्थ रूप
कविता अंधकार में धूप
क्रांति लाती कविताएं
हास्य से मन मोह जाएं
गंभीरता से भरे कुछ शब्द
सोचने को मनुष्य विवश
आहट ये विश्वास सा
भूत भविष्य आज का
समाज का सटीक चित्रण
कविता कामनाओं का उदाहरण
Comments
Post a Comment