Platelets
Platelets
।। Platelets ।।
अंश हूँ मैं रक्त का
साथी हर वक़्त का
कोशिकाओं का मैं टुकड़ा हूँ
प्रोटीन का ही मुखड़ा हूँ
वाहिकाएं जो क्षतिग्रस्त हो
आप न त्रस्त हों
मैदान में आता तुरंत
रक्तश्राव का करता अंत
कमी जो मेरी आपमें
कठिनाइयों को भाँप लें
वृद्धि का उपाय हो
दूध, हरी सब्ज़ियाँ प्रायः हों
अर्क पपीते के पत्ते का, अनार का हो बीज साथ
ज्वारे गेंहू के, कद्दू एवं बीज उसके
सेवन निम्बू पानी का, साथ लें आवँला
चुकंदर घृत कुमारी रस, सेवन में लाएं पालक
Comments
Post a Comment