चंद्रघंटा
चंद्रघंटा
NAVNEET
।। चंद्रघंटा।।
सिंह वाहन दस हस्त
प्रत्येक में भिन्न शस्त्र
मुद्रा ज्यों युद्ध में सन्नद्ध
सौम्य रूप स्वर्ण सा उज्जवल
असुरों के विनाश हेतु
प्रकट हुई थी देवी माँ
सुहागन अवतार माँ पार्वती का
"चंद्रघंटा" स्वरूप में अवतरित माँ
अर्धचंद्र विराजमान माथे पर
घंटे सा जिसका स्वरुप
बाधाएँ विनष्ट करतीं
अहंकार नष्ट करता यह रूप
पराक्रमी निर्भय उपासक
वैभव सौभाग्य की प्राप्ति
धर्मरक्षा अंधकार मिटाने
हुई है इनकी उत्पत्ति
- नवनीत
Comments
Post a Comment