ब्रह्मचारिणी
ब्रह्मचारिणी
NAVNEET
।। ब्रह्मचारिणी।।
श्वेत वस्त्र में तप चारिणी
दाहिनी हाँथ जपमाला
बाएँ में कमंडल लेकर
हज़ारों वर्ष तप कर डाला
पाने को शिव पति रूप में
फल पत्तियां खा तपस्या की
ज्योतिर्मय भव्य रूप में
तपश्चारिणी "ब्रह्मचारिणी"
निराहार निर्जल रह कर फिर
अपर्णा नाम धारण किया
चंद्रमौलि शिव को तब
पति रूप में प्राप्त किया
संयम सदाचार त्याग वैराग्य
की वृद्धि माँ हैं करती हैं
कर लें इनकी उपासना
माँ हर कष्टों को हरती हैं
- नवनीत
Comments
Post a Comment