कुछ दर्द
कुछ दर्द सच आवश्यक हैं
कुछ ज़ख्म कुछ सिखाते हैं
कुछ कहानियाँ कुछ कविताएं
बस यूँ ही तो नहीं लिखी जाती
कुछ तो शायद अंश हैं उनमें
जो हमें कुछ बतलाते हैं
कुछ सीख जीवन की
कुछ अनुभव जीने का
कुछ लोगों को समझना
कुछ अपनों को पहचानना
दर्द भी सिखाता है
जीने की एक कला
जीवन में दर्द हो जो
मन देता है सलाह
Comments
Post a Comment