काशी के कण कण में शिव है
काशी के कण कण में शिव है
NAVNEET
।। काशी के कण कण में शिव है ।।
शिव काशी हैं, काशी शिव है
काशी का हर वासी शिव है
घाट शिव है, ठाट शिव है
गलियों की आवाज़ शिव है
बोली शिव है, गाली शिव है
मस्ती की हर डाली शिव है
गंगाजल शिव है, गगन थल शिव है
वचन शिव घर आँगन शिव है
रास्ता शिव है, पड़ाव शिव है
मंदिर शिव हर पत्थर शिव है
- नवनीत
Comments
Post a Comment