तब देश में आए थे मोदी
तब देश में आए थे मोदी
NAVNEET
।। तब देश में आए थे मोदी ।।
वातावरण था उदासी का
नैराश्य लगा सर्वव्यापी था
जब राष्ट्र ने आशा खो दी थी
तब वक़्त आया चुनाव का
आशाएं टिकी जाकर उनपर
तब ले आया था देश चुनकर
जब बदलाव की सबने सोची थी
तब देश में आए थे मोदी
व्यक्तित्व ने था मोहित किया
एक आंधी सी तब थी चली
प्रजातंत्र ने सुशोभित किया
और देश में आए थे मोदी
माहौल ऐसा बन पड़ा
अपेक्षा ऐसी जग गई
बदलाव आया तब देश में
ऐसी, किसी ने सोची न थी
- नवनीत
Comments
Post a Comment