आज़ादी क्या है
आज़ादी क्या है
NAVNEET
।। आज़ादी क्या है ।।
मन पंछी सा जब है उड़ता
खुले में विचरण है करता
कोई बंधन जब मन में न रहे
हाँ इसी को कहते आज़ादी
न सोच पर कोई बाधा हो
न कर्म में कोई विघ्न
जो कुछ करें स्वछंद करें
हाँ ऐसी होती आज़ादी
जब पूरे हों देखे सपने
जब ख़ुश हों आप आपके अपने
जब समाज में सब एक हों
हाँ तब ही है आज़ादी
- नवनीत
Comments
Post a Comment