गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी
गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी
NAVNEET
।। गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी ।।
कई स्वतंत्रता सेनानी तो गुमनाम हैं
किताबों में न जिनका नाम है
लाठियाँ खाई गोलियाँ खाई
पर पढ़ाते न हमको उनकी दास्तान है
वह संग्राम केवल नेतृत्व नहीं था
केवल कुछ लोगों का कृत्य नहीं था
हर कोई था शामिल उसमें
कइयों का घर उजड़ा था
हमें कहते चंद लोगों की देन है
न इससे बड़ा कोई वहम है
- नवनीत
Comments
Post a Comment