जन्मास्टमी
जन्मास्टमी
NAVNEET
।। जन्मास्टमी ।।
जन्मदिवस है केशव का
माधव का देवकीनंदन का
पलने में आज झुलाना तुम
आनंद जीवन का पाना तुम
गोकुल मथुरा का बाल रूप
हो कुरुक्षेत्र का व्यस्क रूप
श्री कृष्ण सदा ही अलग से
धर्म हेतु बस डटे रहे
गीता का जिन्होंने ज्ञान दिया
बचपन से ही सदा
कठिनाइयों का सामना रहा
पर धर्म मार्ग पर अडिग रहे
इसलिए हमारे पूजनीय
- नवनीत
Comments
Post a Comment