राम न केवल देवता
राम न केवल देवता
NAVNEET
।। राम न केवल देवता ।।
शांति के प्रतिक हैं
मर्यादा के सटीक हैं
राम न केवल देवता
भारत के प्रतीक हैं
मिला स्थान आज फिर
उन्हीं को उनके देश में
कैसी विडम्बना है ये
विधि का कैसा न्याय है
प्रशन्नचित्त हैं आज सब
की कार्य जो हुआ संपन्न
ये राम की विशेषता
रहे सदा हीं आम से
भलाई हो समाज की
इतना ही तो कर्म था
यहीं उनकी जीवनी
यहीं उनका धर्म था
की भक्त हम राम के
उन्हीं का स्वभाव है
सदा रहें हैं प्रेम से
किया प्रेम का प्रचार है
कहीं का हो कोई भी हो
पाया यहाँ स्थान है
भारतभूमि सदा रही
महानता के पथ पे ही
श्री राम कृष्ण गौतम बुद्ध
महावीर गुरु नानक जी
इस धरती को प्रणाम है
यहाँ अनेक धाम हैं
- नवनीत
Comments
Post a Comment