Posts

Showing posts from November, 2023

जज्बा जांबाजों का

न हीं टूटा है, न टूटेगा सबल था, अटल रहेगा अक्षम अंग, जज़्बात नहीं दम उनमें फौलाद सा हीं मन, हृदय हारा नहीं है न सोंचते, सहारा नहीं है स्वयं में हीं सेना सम है शेष हरदम दम जज्बा जाबाजों का ऐसे डटा हुआ हिमालय जैसे सोच केवल राष्ट्रहित हीं धन्य पुत्रों से मां भारती

दिवाली ऐसे मनाएंगे

कुछ चेहरे पर हों खुशियाँ कुछ आँखों में हो भरोसा मिट्टी से बने हों जो दीपक उनसे जगमग हो झरोखा भरा हो माँ का आँचल हर बच्चे ख़ुशी से झूमें उदर न खाली किसी का माँ लक्ष्मी सभी को चूमें स्वागत यूँ श्री राम का झोली न हो कोई खाली हर हाँथ में हो मिठाई ऐसे सबकी मने दिवाली