Posts

Showing posts from September, 2023

सिख

अमरीका कनेडा यूके औसी बहुल हैं वहां खाली से स्थान ये दस गुरुओं की पुण्यभूमि सिखों का रहेगा ये हिंदुस्तान गुरु नानक से गुरु गोविंद जी जन्में इस पावन धरती पर ही किया ज्ञान का प्रचार प्रसार सिखों का इस धरती से प्यार प्रेम सूत से है बंधा यह तन मन सिख भारत का जुड़ा है जीवन है मातृभूमि यहीं पितृभूमि यह सिखों की हीं यह धरती पावन भला तोड़ेगा कौन साथ इनका अंग भारत भी इनके शरीर का तन–मन–धन भारत माता का मां भारती हैं सिखों की माता

चेतना

गर जीवन के कठिन मार्गों दुष्कर कार्यों को हो भेदना युक्ति सतत प्रयास केवल न अन्य विचार पर चेतना हो चित्त जब भी निराश आस का न हो दृष्टिपात स्वयं पर रखना विश्वास सप्राण हो तुम्हारी चेतना कठिनाइयों को बेधकर  उन चुनौतियों से चेतकर बढ़ता जा तू डगर–डगर सानंद जीवन का सफर