चेहरा
ये तेरा मुस्कुराता चेहरा
ये होंठों की लाली
ये सुनहरे बाल तुम्हारे
ये रंगों से रंगी साड़ी
ये बदन चंदन सा
इसका लेप लगा लूं
आ जाओ मेरी बाहों में
तुम्हें स्वयं में समा लूं
जी भर तुझको प्यार दूं
खुशियों भरा संसार दूं
इतना चाहूं मैं तुझको
चाहत का अंबार दूं
Comments
Post a Comment