अमर शहीद वीर भगत सिंह

अमर शहीद वीर भगत सिंह


NAVNEET


।। 
अमर शहीद वीर भगत सिंह ।।


लायलपुर बंगा में जन्में

वीर भगत सिंह अमर शहीद

चाचा अजित, श्‍वान सिंह संग

ग़दर पार्टी से प्रेरित


अहिंसा आँदोलन में हुए सम्मिलित

ये उनका स्वाभाव न था

चौरी चौरा की घटना ने

था तब उनको झकझोर दिया


क्रांतिकारी संगठन तैयार किया

मिले बटुकेश्वर आज़ाद बिस्मिल 

राह अलग ले चल पड़े

आज़ादी के दीवानों संग मिल


साइमन कमिशन विरोध से लेकर

काकोरी कांड, सांडर्स को मारा

सेंट्रल असेंबली में बम पर्चे फेंके

क्रांति हेतु था सब छोड़ दिया


जेल में जब तक रहे

क्रन्तिकारी शब्द लिखते रहे

क्रांति आज़ादी का स्वप्न लिए

फाँसी पर तब झूल गए


- नवनीत

Comments

Popular posts from this blog

अब जाता हूं .....

चक्रव्यूह

वो क्षण