साथ
जीवन का चक्र चलता बिन थमे जैसे आपने दिया साथ मेरा भी सदा यूं ही रहे थाम मेरी उंगली जीवन की राह पर चलना और जीना सिखाया है मेरा होना आपकी काया साया बन रहे साथ दिया आत्मविश्वास आप हीं मेरे सबकुछ रहे सदा आपका साथ मैं हूं न आपको थामूंगा हर राह पर सदैव साथ आपका दूंगा