Posts

Showing posts from April, 2024

साथ

जीवन का चक्र चलता बिन थमे जैसे आपने दिया साथ मेरा भी सदा यूं ही रहे थाम मेरी उंगली जीवन की राह पर चलना और जीना सिखाया है मेरा होना आपकी काया साया बन रहे साथ दिया आत्मविश्वास आप हीं मेरे सबकुछ रहे सदा आपका साथ मैं हूं न आपको थामूंगा हर राह पर सदैव साथ आपका दूंगा

चाय

जीवन की चुनौतियों से दैनिक कठिनाइयों से जूझता हुआ जब आता वापस अपने आंगन को परिवार की जानता राय कोई कुछ हल बताए भूल जाता मैं सबकुछ आए पास ये गर्म चाय हर चुस्की के साथ रहता कोई इलाज मन कर देता शांत गायब सारे भ्रांत  चाय प्रेम सुकून सुखदायक हर माहौल में पीने लायक