Posts

Showing posts from October, 2023

चाय

गांठ बांध लो मेरी राय कितनी भी समस्याएं बैठ कहीं तू सुकून से पी बस एक कप चाय कठिनाई से क्यों घबराए चुनौतियां जितनी आए हल तुम्हारे मस्तिष्क में हीं सोच तू लेकर हांथ में चाय करे शीतल दिमाग गर्म चाय मार्ग जीवन का नज़र आए बाधाएं स्वयं राह बतलाए आनंदपूर्ण जीवन बन जाए

विश्वास

नदी का तट पर है विश्वास बहती तब हीं है अनायास बिखरूंगी मैं नहीं तब तक जब तक तट है, है आभास घने वन में हैं पशु विचरते हैं चिंतारहित चलते फिरते विश्वास, कोई शिकारी नहीं आभास, उनकी दुनियाँ यहीं भक्त का प्रभु पर है विश्वास कठिन राहों में मिलेगा साथ टूटूंगा नहीं, हैं लेते यह प्रण  कोई हो न हो, संग भगवन रहता जब विश्वास अटल जीवन का हर मार्ग सरल संचार हर्ष का हो हर पल बहाव जीवन का हो तरल कर ले कोई कितना भी छल कपट न जिनमें वो हैं निर्मल शस्त्र जिनका है होता विश्वास सदा परमात्मा का रहता साथ मानव की पहचान बनी है विश्वास तोड़ना आम बना मिथ्या प्रगति पाने को देखो क्या से क्या यह इंसान बना कोई किसी का क्या करेगा जिसने किया है वहीं भरेगा ये घड़ा पाप विश्वासघात का न्याय योग्य होगा जब भरेगा दिया हुआ ये अवसर पहचानो बदलो स्वयं को तुम अब मानो यूं विश्वास तोड़ना उचित नहीं है विश्वास पर हीं तो सृष्टि टिकी है